असल मुश्किल तो नकारात्मक उद्वेगों के साथ है। खुशी के साथ गर्व जुड़ा होता है। मगर नकारात्मक उद्वेगों के साथ अक्सर शर्म भी जुड़ी होती है। अतः ऐसे उद्वेग को लोग मन में रख लेते हैं। फिर आपके साथ खुशी बाँटने को तो लोग मिल भी जाएँगे, दुःख बाँटने वाला कौन होगा। दुःख में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कोई आपकी बात सुनने के लिए तैयार है, मगर भाषा आपका साथ छोड़ देती है। अपनी बात कहने के लिए आपको शब्द नहीं मिलते। आप घटना का वर्णन तो कर देते हैं, मगर एहसास फिर भी नहीं बता पाते। ऐसे में व्यक्ति की मदद के लिए आती है आर्ट थैरेपी। गीत, संगीत, नृत्य के जरिए तो आर्ट थैरेपी की ही जाती है, पेंटिंग भी आर्ट थैरेपी का एक बड़ा हिस्सा है। इसमें जरूरी नहीं कि मरीज बड़ा चित्रकार हो। बस उसे रंग और पेंसिल आदि दे दिए जाएँ तो वह जो कुछ शब्दों में नहीं कह पाया, रंगों में अभिव्यक्त करता है। इससे उसका जी ऐसा हल्का हो जाता है, जैसे कुप्पी में भरी जहरीली गैस निकल गई हो। दुनिया के कई भागों में बलात्कार पीड़िताओं, डिप्रेशन के मरीजों, युद्ध पीड़ितों, शरणार्थियों आदि को आर्ट थैरेपी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि उन्हें बुरी यादों से छुटकारा पाने में मदद मिल सके। कुछ चिकित्सा तो इसी से हो जाती है कि वे अपनी पीड़ा अभिव्यक्त कर देते हैं। इससे आगे आर्ट-थैरेपिस्ट की मदद ली जाती है जो इस आधार पर विश्लेषण करता है कि व्यक्ति ने कौनसे रंगों का इस्तेमाल किया है, क्या आकृतियाँ बनाने का प्रयास किया है। उसकी आकृतियों में कौनसे मनुष्य, पशु या प्रकृति के कौनसे प्रतीक आते हैं। यह पीड़ित व्यक्ति की सफल चिकित्सा की ओर एक बहुत बड़ा कदम होता है।
आर्ट थैरेपी का एक और सबसे बड़ा पहलू यह है कि कला में तल्लीनता ध्यान के समकक्ष होती है। इससे उद्वेलित, पीड़ित मन को स्वाभाविक तौर पर ही शांति मिलती है। कलाएँ आँखों को ही सुंदर नहीं लगती, मन को भी सुंदर लगती है।
- निर्मला भुराड़िया
Art-therapy : ekdum naya word hai mere liye...lekin aapke kathan se sahmat hoon, aur padh kar sahi lad=ga ki aisa ho sakta hai:)
जवाब देंहटाएंabhaar!
ek invitation : kabhi hamare blog pe aakar chatka lagayen...:)
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर और एकदम नयी जानकारी देने के लिए धन्यवाद .
जवाब देंहटाएं